पुणे

Published: Oct 23, 2020 08:12 PM IST

कोरोना संक्रमणजिले का रिकवरी रेट 92.59

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 832 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1530 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. शुक्रवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 17 हजार 608 हो गई है.

हालांकि इसमें से 2 लाख 94 हजार 70 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 92.59 फीसदी हो गया है. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 16 हजार 46 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7492 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.36 फीसदी है.

कोल्हापुर में 74 नए संक्रमित मिले

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में शुक्रवार को 2703 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 1530, सातारा जिले के 575, सांगली जिले के 264, सोलापुर जिले के 263 और कोल्हापुर जिले के 71 मरीज शामिल हैं.वहीं पूरे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1604 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 832 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा में 274, सोलापुर में 198, सांगली में 226 और कोल्हापुर जिले में 74 नए संक्रमित मिले हैं.पूरे संभाग में अब तक 22 लाख 68 हजार 636 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 92 हजार 85 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 49 हजार 793 मरीजों ने महामारी को मात दी है.