पुणे

Published: Oct 19, 2020 07:39 PM IST

कोरोना संक्रमणजिले में रिकवरी रेट 91% से अधिक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 817 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1830 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. सोमवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 14 हजार 462 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 86 हजार 737 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 91.18 फीसदी हो गया है.

फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 20 हजार 387 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7338 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.33 फीसदी है.

पुणे जिले में सर्वाधिक 1830 मरीज ठीक हुए

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में सोमवार को 3046 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 1830, सांगली जिले के 429, कोल्हापुर जिले के 319, सोलापुर जिले के 283 और सातारा जिले के 185 मरीज शामिल हैं. वहीं संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1461 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले के 817 मरीज शामिल हैं.इसके अलावा सातारा में 278, सोलापुर में 154, सांगली में 126 और कोल्हापुर जिले में 86 नए संक्रमित मिले हैं. पूरे संभाग में अब तक 22 लाख 19 हजार 967 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 86 हजार 388 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 37 हजार 984 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल संभाग में 35 हजार 128 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 13 हजार 276 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 90.05 और डेथ रेट 2.73 फीसदी दर्ज हुआ है.

सातारा में 36 हजार 582 मरीज घर लौटे

सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार 511 हो गया है. इसमें से 36 हजार 582 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1430 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 5499 मरीजों का इलाज जारी है.