पुणे

Published: Jul 10, 2022 02:43 PM IST

Pune News 300 किलो चीनी और 200 लीटर डीजल का गबन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पिंपरी : ट्रक चालक द्वारा 300 किलो चीनी (Sugar) और 200 लीटर डीजल (Diesel) समेत नकदी (Cash) का गबन (Embezzlement) किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शरद बेलगे (30, निवासी बारा बाभली, अहमदनगर) ने चाकण (म्हाळुंगे चौकी) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तदनुसार पुलिस ने हनुमान झांबरे (निवासी हिंगणी, आष्टी, बीड) नामक आरोपी ट्रक चालक (Accused Truck Driver) के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वादी के 14 पहिया ट्रक के चालक रहे आरोपी ने वादी, सबरीनाथ ट्रांसपोर्ट, बारामती से चीनी भरने का आदेश लिया। भीमाशंकर सहकारी चीनी कारखाना, पारगांव, अम्बेगांव, पुणे से ट्रक में 50 किलो चीनी के 900 बैग, कुल 45 टन माल 14, 88,737 रुपए का लदा हुआ था। 

1,18,449 रुपए का गबन किया गया

वादी ने प्रतीकनगर, पनवेल में 20,000 रुपए मूल्य के डीजल ट्रक में माल खाली करने के लिए भराया। यात्रा के दौरान, 99,249 रुपये मूल्य की 50 किलो चीनी की 60 बोरी और करीब 19,200 रुपए के 200 लीटर डीजल कुल 1,18,449 रुपए का गबन किया गया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।