पुणे

Published: Nov 29, 2020 10:09 PM IST

अवशेषपुणे मेट्रो की सुरंग की खुदाई में मिले हाथी के अवशेष

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पुणे शहर में जारी मेट्रो निर्माण की खुदाई के दौरान हाथी की हड्डियां और कई बर्तन और ढांचे के अवशेष मिले हैं. इनकी जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारियों को बुलाया गया है.

पहले फेज में पिंपरी से लेकर रेंज हिल्स तक और शिवाजी नगर से लेकर स्वारगेट मार्ग पर काम जारी है.  शिवाजीनगर से लेकर स्वारगेट तक मेट्रो अंडर ग्राउंड रहेगी. इसी कड़ी में एक सुरंग की खुदाई के दौरान यह बरामदगी हुई है.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों पहले महात्मा फुले मंडई इलाके में सर्कस लगता था. माना जा रहा है कि किसी हाथी के मरने के बाद उसे सर्कस के अंदर ही दफना दिया गया था. हालांकि, ASI की रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह हड्डियां कितनी पुरानी हैं. पुणे के इतिहासकार मंदार लावते ने कहा है कि इस जगह पर कई साल तक सर्कस लगता आया है. इसी कारण हो सकता है कि यहां कभी मरा हुआ हाथी गाड़ा गया हो.