पुणे

Published: Oct 14, 2020 05:13 PM IST

विश्वास स्वच्छ और सुरक्षित पुणे के विकास पर जोर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउन्सिल  (NAREDCO) ने  पुणे शहर के अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र पाटे (वाणी) के नाम की घोषणा की. इस समय पाटे ने कहा कि चूंकि कोविड-19 का ज्यादा फैलाव झोपडपट्टियों में हुआ है, इसलिए जल्द से जल्द पुणे शहर में झोपडपट्टियों का पुनर्वास कर एक स्वच्छ और सुरक्षित पुणे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, साथ ही  नारडेको के माध्यम से पुणे के विकास में शहर में मेट्रो, रिंग रोड और नदी सुधार योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है.

हर संभव मदद का आश्वासन

हरदीप सिंह पुरी (केंद्रीय मंत्री ,एमओएस, हाऊसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, भारत सरकार) और डॉ.जितेंद्र आव्हाड ( कैबिनेट मंत्री, आवास मंत्रालय, भारत सरकार) की उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ. नरेडको राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी और राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रेडाई सतीश मगर के साथ ही कई अन्य कई हस्तियां इस समारोह में मौजूद थे. इस वक्त हरदीप सिंह पुरी ने महाराष्ट्र सरकार को स्टांप शुल्क 50% तक कम करने के लिए बधाई दी और अन्य राज्यों से भी इसके अनुसरण की उम्मीद की. जितेंद्र आव्हाड ने कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को रिबूट करने के लिए सबसे बड़े रोज़गार सृजन क्षेत्र रियल एस्टेट उद्योग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने नारकोडो के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए  हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में  नियोजित अध्यक्ष अतुल गोयल, मुकेश येवले (उपाध्यक्ष), भारत अग्रवाल (उपाध्यक्ष), अभय केल (सचिव) नियुक्त किए गए.