पुणे

Published: Sep 25, 2020 05:15 PM IST

लोकार्पणमरम्मत कार्य के बाद दापोड़ी के हैरिस ब्रिज का लोकार्पण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. मरम्मत और मजबूतीकरण के बाद पुणे और पिंपरी-चिंचवड शहरों को जोड़ने वाले दापोड़ी स्थित हैरिस ब्रिज का लोकार्पण पिंपरी-चिंचवड़ की महापौर ऊषा ढोरे के हाथों और सभागृह नेता नामदेव ढाके और स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे की मौजूदगी में किया गया. इसके बाद इस ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया.

इससे पुणे से मुंबई की दिशा में आने के लिए दो लेन उपलब्ध हो गए हैं और इससे दापोड़ी की ट्रैफिक जाम की समस्या हल होने में मदद मिलेगी. मुंबई –पुणे महामार्ग पर दापोडी में मुला नदी पर  214.68 मीटर लंबा और 7.50 मीटर चौड़े हैरिस ब्रिज की रेलिंग टूट गई थी. इसके चलते इस ब्रिज के मजबूतीकरण और मरम्मत की जरूरत थी. गत वर्ष 6 मार्च से इसका काम शुरू किया गया. इसके पूरा होने के बाद इस ब्रिज को यातायात के लिये खोल दिया गया है. इस लोकार्पण समारोह में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में निर्दलीय नगरसेवकों के मोर्चे के गुटनेता कैलास बारणे, नगरसेविका माई काटे, नगरसेविका आशा शेंडगे, सह शहर अभियंता श्रीकांत सवणे, कार्यकारी अभियंता प्रमोद ओंबसे, प्रभाग अधिकारी संदीप खोत, जनसंपर्क विभाग के प्रफुल्ल पुराणिक आदि उपस्थित थे.