पुणे

Published: Dec 07, 2021 07:18 PM IST

Paper Leak Caseस्वास्थ्य विभाग परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला: सीईओ और स्वास्थ्य अधिकारी समेत 5 और गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

पुणे: स्वास्थ्य विभाग परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले (Maharashtra Health Department Recruitment Exam Paper Leak) में पुणे साइबर सेल (Cyber Crime Cell of Pune Police) अलग-अलग शहरों में दबिश दे रही है। ताजा मामले में साइबर सेल को स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को  गिरफ्तार (Arrested) करने में कामयाबी मिली है। 

साइबर सेल ने लातूर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सीईओ (Latur Health Department CEO) प्रशांत व्यंकटराव बडगिरे, डॉ संदीप त्रिंबकराव जोगदंड (स्वास्थ्य अधिकारी, मेन्टल हॉस्पिटल, बीड), उद्धव प्रह्लाद नागरगोजे (जेड पी शिक्षक, बीड), शाम महादू मस्के (बीड), राजेंद्र पांडुरंग सानप (लिपिक, उस्मानाबाद) को गिरफ्तार किया है।  इन सभी को स्थानिक अदालत में पेश किया गया, अदालत ने सभी आरोपियों को 11 दिसंबर तक के लिए रिमांड में भेज दिया है। 

साइबर सेल कर रही मामले की जांच

साइबर सेल की जांच में पता चला है कि लातूर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सीईओ प्रशांत व्यंकटराव बडगिरे ने प्रश्नपत्र देने के लिए उनके ही विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप त्रिंबकराव जोगदंड से 10 लाख रुपये और सिपाही शाम महादू मस्के से 5 लाख रुपये लिए। अब साइबर सेल अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि आरोपी हेल्थ डिपार्टमेंट के सीईओ प्रशांत व्यंकटराव बडगिरे के पास स्वास्थ्य विभाग परीक्षा के प्रश्न पत्र कैसे मिले।