पुणे

Published: Dec 05, 2020 05:54 PM IST

अपराधघरेलू विवाद में खुला अवैध हथियार का राज, केस दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. पति-पत्नी के घरेलू विवाद की रिपोर्ट के लिए पत्नी थाने पहुंची और पुलिस ने पति को बुलाकर पूछताछ की, तो अवैध हथियार का मामला उजागर हो गया। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बालासाहब उमाजी मदने (चौधरी बस्ती) और सुग्रीव अंकुश भंडलकर (चंदनगर) है। इस मामले में चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार बालासाहब के खिलाफ उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस को बालसाहेब के पास से पिस्तौल के साथ ही छ: जिंदा कारतूस मिले। उसके अनुसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने यह पिस्तौल बारामती के खांडज गांव के सुग्रीव भंडलकर से 40 हजार रुपए में खरीदने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सुग्रीव को भी हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में बारामती शहर, बारामती तहसील, भिगवण, वडगांव निंबालकर पुलिस स्टेशन की सीमा में लूट और डकैती की वारदातें कबूल की। उसके पास से 2 पिस्तौल 10 कारतूस जब्त किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।