पुणे

Published: Feb 21, 2023 01:31 PM IST

Pune Fire महाराष्ट्र: पुणे की सब्जी मंडी में लगी आग, दो टेम्पो सहित 90 स्टॉल हुए जलकर खाक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में बीती रात एक सब्जी मंडी (Vegetable Market Fire) में आग लग गई जिसमें करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए और दो टेम्पो जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हडपसर उपनगर में हंडेवाड़ी क्षेत्र के चिंतामणि नगर स्थित बाजार में रात करीब 1.45 बजे हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि आग से करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियां भी जल गईं। उन्होंने कहा कि इस घटना में दो टेंपो भी जलकर खाक हो गए।

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी)