पुणे

Published: Feb 09, 2022 11:05 AM IST

Pune Electricity Disrupted महाराष्ट्र: पुणे में तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को परेशानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर (Pune City) और उसके पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड (Pimpri-Chinchwad) में बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) बाधित हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के अधिकारी ने बताया कि शिवाजीनगर और कोथरूड को छोड़ शहर के सभी हिस्सो में बुधवार सुबह छह बजे से ही बिजली की आपूर्ति बाधित है। कंपनी के मुताबिक 400 किलोवाट के पारेषण लाइन में आई तकनीकी खामी की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई जिससे चाकण और लोणिकंद जैसे अहम उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जा जाती है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘संभवत: कोहरे और ओस के कारण तकनीकी खामी आई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कंपनी के तकनीशियन युद्धस्तर पर खामी को ठीक करने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।