पुणे

Published: May 12, 2021 07:30 AM IST

MHADA Lottery‘म्हाडा’ की लॉटरी के लिए आवेदन की मियाद बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. लोगों के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) में किफायती दामों में घर बनाने वाली संस्था ‘म्हाडा’ (MHADA) की ओर से पुणे विभाग (Pune Department) के लिए होने वाली लॉटरी (Lottery) की मियाद अब 13 जून तक बढ़ाई गई है। पहले यह मियाद 13 मई 2021 तक दी गई थी।

पुणे गृहनिर्माण क्षेत्र विकास मंडल के तहत सोलापुर, कोल्हापुर, पुणे और सांगली जिले की म्हाडा की कुल 2 हजार 908 घरों के लिए लॉटरी निकाली जाने वाली है। इस लॉटरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2021 की थी।

अनामत रकम ऑनलाइन भर सकते हैं

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सामान्य नागरिक और लोकप्रतिनिधियों की ओर से आवेदन की मियाद बढ़ाने की मांग हो रही थी। इस मांग को देखते हुए अब आवेदन की तिथि को 1 माह के लिए बढ़ाकर इसे 13 जून 2021 कर दी गई है। इस तारीख तक लोग अपनी अनामत रकम ऑनलाइन भर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ लें और अपना घरों का सपना पूरा करने की दिशा में प्रयास करें, ऐसा आवाहन मुख्य अधिकारी नितिन माने की ओर से किया गया है।