पुणे

Published: Oct 24, 2020 08:41 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे संभाग में साढ़े 4 लाख से ज्यादा संक्रमित कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है. पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में साढ़े चार लाख से भी ज्यादा संक्रमितों ने कोरोना को हराने में सफलता पायी है. पूरे संभाग में अब तक 22 लाख 81 हजार 554 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 93 हजार 498 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 52 हजार 74 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल संभाग में 27 हजार 792 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 13 हजार 632 मरीजों की मौत हुई है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुणे संभाग का रिकवरी रेट 91.61 और डेथ रेट 2.76 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में आज 2281 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 1287, सातारा जिले के 393, सांगली जिले के 302, सोलापुर जिले के 224 और कोल्हापुर जिले के 75 मरीज शामिल हैं. वहीं पूरे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1413 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 721 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा में 245, सोलापुर में 166, सांगली में 216 और कोल्हापुर जिले में 65 नए संक्रमित मिले हैं.

पुणे जिले में साढ़े 7 हजार ज्यादा मौतें

महामारी के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 721 नए मरीज मिले हैं जबकि 1287 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. शनिवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 18 हजार 328 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 95 हजार 357 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 92.78 फीसद हो गया है. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 15 हजार 441 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7531 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.37 फीसदी है.

सातारा में 44 हजार से ज्यादा हुए कोरोनामुक्त

सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार 655 हो गया है. इसमें से 38 हजार 661 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1480 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 4514 मरीजों का इलाज जारी है.