पुणे

Published: May 19, 2022 04:44 PM IST

Pimpri-Chinchwad Crimeपिंपरी-चिंचवड में दोपहिया चोरों से नौ बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पिंपरी: पिंपरी चिंचवड पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) के क्राइम ब्रांच के एंटी आर्म्स स्क्वायड ने दोपहिया वाहन (Bike Thief) चोरी करने और उससे चोरी के दोपहिया वाहन खरीदने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (Arrested) दोनों के पास से नौ बाइक जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रामलिंग विश्वनाथ डांगे (19) और रमेश हनुमंत राठौड़ (20) हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी आर्म्स स्क्वायड को सूचित किया गया था कि रामलिंग डांगे घर में बनी पिस्तौल बेचने के लिए वल्हेकरवाड़ी आ रहा है। इसी के तहत पुलिस ने जाल बिछाकर रामलिंग को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी कर बेचते थे बाइक

पूछताछ करने पर उसने पिंपरी-चिंचवड़ से 12 दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की। जांच में निष्कर्ष निकला कि आरोपी से रमेश राठौर ने चोरी का दोपहिया वाहन खरीदा था। तदनुसार, पुलिस ने रमेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उसने जुबैर खान को चार अन्य दोपहिया वाहन भी बेचे और वह उन्हें बिक्री के लिए मालेगांव ले गया है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की नौ बाइकें बरामद की हैं।