पुणे

Published: Apr 16, 2022 03:46 PM IST

Chinchwad Crimeचिंचवड़ में पुलिस सिपाही से मारपीट, तीन गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी: पुलिस कांस्टेबल ( Police Constable) के साथ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। यह घटना चिंचवड़ (Chinchwad) के दलवी नगर (Dalvi Nagar) झोपड़पट्टी में उस समय हुई जब पुलिस सिपाही मैदान पर जारी विवाद सुलझाने के लिए जा रहे थे। 

इस माम्रले में गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रीतम उर्फ ​​बिक्षु नंदू अवतारे (22), गौरव उर्फ​कैची ज्योतिराम जोगदंड (19) और आकाश शिवाजी अवतारे (20) हैं। उनके खिलाफ पुलिस कांस्टेबल उमेश देवचंद वानखेड़े ने चिंचवड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

विवाद को निपटाने के लिए वहां गए थे 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दलवी नगर झुग्गी बस्ती में खुले में किसी वजह से झगड़ा कर रहे थे। वादी पुलिस सिपाही विवाद को निपटाने के लिए वहां गए थे। पुलिस होने का दावा करने के बावजूद आरोपी ने वादी और उसके साथियों पर पथराव किया और लात-घूसों से हमला कर दिया। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चिंचवड़ पुलिस आगे की जांच कर रही है।