पुणे

Published: Aug 10, 2020 04:50 PM IST

मुलाकातशिक्षकों के लिए लड़ने वाले तानाजी नाईक से प्रकाश पाटिल ने की मुलाकात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. शिक्षकों के अधिकारों के लिए एक अर्से से लड़ाई लड़ने वाले और आमरण अनशन करनेवाले तानाजी नाईक के साथ सिंहगढ़ टेक्निक्ल एजुकेशन सोसाइटी के संचालक और पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार प्रकाश पाटिल ने मुलाकात की. शिक्षकों के अधिकारों को लेकर चल रही इस लड़ाई में हर कदम पर साथ देने का आश्वासन तानाजी नाईक को दिया इस समय प्रकाश पाटिल ने दिया.

शिक्षकों के लिए नाइक कर रहे हैं आमरण अनशन

गौरतलब है कि कोल्हापुर के ग्राम हुपरी में तानाजी नाईक शिक्षकों के विभिन्न अधिकारों को लेकर आमरण अनशन कर रहे है. बीते कई वर्षों से तानाजी नाईक शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ रहे है. इसमें राज्य सरकार के साथ चर्चा, सड़कों पर आंदोलन, अनशन वे करते रहते है. अभी भी वे शिक्षकों और खास तौर से जो शिक्षक बगैर किसी अनुदान के चलने वाली स्कूलों पर पढ़ाई करते है, की मांगों के संदर्भ में आमरण अनशन कर रहे है.

पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार प्रकाश पाटिल ने तानाजी नाईक के घर जाकर उनके साथ मुलाकात की और शिक्षकों की मांगों और अधिकारों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए इस संघर्ष में हर कदम पर साथ देने का आश्वासन पाटिल ने नाईक को दिया.