पुणे

Published: Feb 26, 2022 03:16 PM IST

Maharashtra Phone Tapping Caseमहाराष्ट्र फोन टैपिंग मामले में पुणे पुलिस की कार्रवाई, IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पुणे: पुणे पुलिस (Pune Police) ने कथित अवैध फोन टैपिंग (Phone Tapping) मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (IPS Rashmi Shukla) के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात शुक्ला उस वक्त पुणे की पुलिस आयुक्त थीं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है।” (एजेंसी)