पुणे

Published: May 25, 2020 07:30 PM IST

पुणेरेल आरक्षण कार्यालय से खरीदे गए टिकटों की धन वापसी शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई गाड़ियों के रेल आरक्षण कार्यालय से लिए गए आरक्षित टिकटों की धनवापसी की प्रक्रिया पुणे मंडल के पुणे, तलेगांव, चिंचवड़, सातारा, सांगली, कराड, मिरज, कोल्हापुर और बारामती स्टेशनों के रेल आरक्षण कार्यालय में शुरू की गई है.आरक्षित टिकट पर यात्रा प्रारंभ की तिथि के अनुसार दर्शाई गई निर्धारित तारीख को उपरोक्त आरक्षण कार्यालय से धन वापसी ली जा सकती है.

22 मार्च से 31 मार्च की यात्रा अवधि के लिए 26 मई से, 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक की यात्रा वालों के लिए 1 जून से, 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यात्रा वालों के लिए 7 जून से, 1 मई से 15 मई की यात्रा के लिए 14 जून से, 16 मई से 30 मई की यात्रा के लिए 21 जून से तथा 1 जून से 30 जून की यात्रा के लिए 28 जून से आरक्षण कार्यालय में भुगतान जाएगा. यात्रियों को यह भी सूचित किया जाता है कि यात्रा प्रारम्भ की तारीख से आगामी 6 माह तक टिकट कैंसिल कर धन वापसी प्राप्त की जा सकती है. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.