पुणे

Published: Dec 21, 2020 04:31 PM IST

पंजीयन‘स्मार्ट कार्ड’ के लिए पंजीयन कराएं वरिष्ठ नागरिक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. एसटी महामंडल (ST Mahamandal) ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) के लिए ‘स्मार्ट कार्ड’ (Smart Card) की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा की अवधि 31 मार्च 2021 तक कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी डिपो में जा कर 50 रुपए फीस जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवा लें. यह अपील एसटी पुणे विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से की गई है. 

एसटी महामंडल ने 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविध शुरु की है. इसमें राज्य भर में कहीं भी 4000 किलोमीटर यात्रा करने में 50 प्रतिशत की छूट किराए में मिलेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को उम्र का सर्टीफिकेट देना आवश्यक है, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे शासकीय अधिकृत दस्तावेज जरुरी है, यह जाननकारी एसटी पुणे विभाग के ट्रैफिक कंट्रोलर ज्ञानेश्वर रणवरे ने दी है.

एसटी डिपो में रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू 

रणवरे ने कहा कि जिन वरिष्ठ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उनका स्मार्ट कार्ड फरवरी तक मिल जाएगा. एसटी डिपो में स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू है. उन्होंने इसका लाभ लेने की अपील वरिष्ठ नागरिकों से की है.