पुणे

Published: Feb 07, 2022 08:04 PM IST

NCP Protest बंडातात्या कराडकर के खिलाफ थम नहीं रही नाराजगी, NCP ने किया आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) और सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) के बारे में बंडातात्या कराडकर (Bandatatya Karadkar) द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसके विरोध में पिंपरी (Pimpri) में पुणे-मुंबई हाइवे (Pune-Mumbai Highway) पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) इकाई की ओर से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक के सामने विरोध (Protest) प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटिल ने कराडकर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।

शहरा अध्यक्ष वाघेरे पाटिल ने कहा कि राजनीतिक नफरत के तहत बंडातात्या कराडकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पाटिल ने चेतावनी दी है कि उन्हें बयान वापस लेना चाहिए और हमारे दोनों नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ और आक्रामक तरीके से आंदोलन करेंगे।

कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी  

इस आंदोलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कराडकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन में पार्टी प्रवक्ता फजल शेख, कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, युवक प्रदेश इकाई के कार्याध्यक्ष रविकांत वर्पे, महिला अध्यक्षा वैशाली कालभोर, युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, नगरसेविका सुलक्षणा शिलवत, स्वाती काटे, नगरसेवक अजित गव्हाणे, पंकज भालेकर, पूर्व नगरसेविका शमीम पठान, संगीता जाधव, पूर्व नगरसेवक प्रसाद शेट्टी, कालूराम पवार, जगन्नाथ साबले, चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष संदीप चिंचवडे, माऊली सुर्यवंशी, युवक प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, सोशल मीडिया अध्यक्ष समीर थोपटे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष युसुफ शेख, सेवादल अध्यक्ष महेश झपके, गिरीष कुटे, चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष सामाजिक न्याय विभिन्न के अभिजित आल्हाट, चिंचवड विधानसभा महिला अध्यक्षा संगीता कोकणे, दिव्यांग सेल अध्यक्षा संगीता जोशी, शुक्रुल्ला पठाण, प्रसाद कोलते, अकबर मुल्ला, श्रमिक सेल अध्यक्ष किरण देशमुख, सचिन वाल्हेकर, कार्याध्यक्ष सामाजिक न्याय बालासाहेब पिल्लेवार, अक्षय माछरे, श्याम जगताप, स्नातक शहराध्यक्ष माधव पाटील, पिंटू जवलकर, विष्णू शेलके, ओबीसी सेल अध्यक्ष विजय लोखंडे, झोपडपट्टी सेल अध्यक्षा सुनीता अडसुल, दिनेश पटेल, विक्रम पवार, उपाध्यक्ष संतोष वाघेरे, तृतीयपंथी सेल अध्यक्ष किरण वाघ, बालासाहेब जगताप आदि शामिल थे।