पुणे

Published: Nov 30, 2020 06:23 PM IST

काम शुरूधनकवड़ी के कासा रो हाउस के सड़क का काम शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. धनकवड़ी सर्वे नंबर-9 कासा रो हाउस में 18 मीटर डीपी रोड पर कई वर्षों से काम ठप पड़ा था क्योंकि अदालतों में दावा लंबित पड़ा था. इसलिए, नागरिकों को सड़क पर चलते समय कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. 

 पूरे वर्ष भर, मैंने लगातार इस संबंध में अदालती लड़ाई लड़ी है. जिसके चलते अब सड़क का काम शुरू किया गया है. ऐसी जानकारी एनसीपी की स्थानीय नगरसेवक अश्विनी कदम ने दी.

24 घंटे में शुरू किया काम

कदम ने कहा कि पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के लीगल एडवाइजर एडवोकेट मंजूषा इधाटे और एडवोकेट और संजय मुरकुटे ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिन्होंने दावा किया था उन्होंने समझौता कर महापालिका के खिलाफ अपना दावा वापस ले लिया और सड़क साफ हो गई. इस संबंध में  कमिश्नर और पथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया. साथ ही  किसी भी विभाजन को रोकने के लिए सड़क का काम 24 घंटे के भीतर शुरू किया गया. इसके लिए कमिश्नर, कानूनी सलाहकार और पथ विभाग के अधिकारियों को अश्विनी और नीतिन कदम ने सराहा है.