पुणे

Published: Jul 17, 2021 09:53 PM IST

Section 144पुणे जिले के सभी पर्यटन स्थलों में धारा 144 लागू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पिंपरी. वीकेंड (Weekend) पर लोनावला (Lonavala), खंडाला (Khandala) समेत पुणे जिले (Pune District) के बरसाती पर्यटन क्षेत्र (Rainy Tourist Area) में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना का खतरा (Threat Of Corona) अभी कायम रहने के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने समस्त जिले के पर्यटन स्थलों में कर्फ्यू लगाकर धारा 144 लागू (Section 144) कर दी गई है और यहां पाँच या अधिक लोगों के एक साथ आने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही जलप्रपात के एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों पर रोक लगा दी गई है। 
 
बरसात के मौसम में हर साल लोनावाला के भूशी डैम समेत जिले के बरसाती पर्यटन स्थलों पर हजारों की संख्या में सैलानी आ जाते है। जिला प्रशासन और पुणे जिले के पालकमंत्री उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद हर वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। इस पृष्ठभूमि पर सभी पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू कर दी गई है और पांच या अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं आ सकते हैं। वहीं, झरने के एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
 

परिसर में धारा 144 लागू की गई है

मावल तालुका के भुशी डैम, घुबड तालाब, लोनावला डैम, तुंगाली डैम, राजमाची पॉइंट, मंकी पॉइंट, अमृतांजन ब्रिज, वलवन डैम, एकवीरा मंदिर परिसर, वेहेरगांव, टाइगर पॉइंट, लायन पॉइंट, शिवलिंग पॉइंट, कार्ला लेणी, भाजे लेणी, लोहगढ़ किला, तुंग किला, विसापूर किला, तिकोना किला, पवना डैम परिसर, भाजे झरना, आंबेगांव का झरना, पंढरपुर मंदिर, बेंदेवाड़ी, दाहुली में धारा 144 लागू की गई। वहीं मुलशी तालुका के लवासा, टेमघर डैम परिसर, मुलशी डैम परिसर, पलशे झरना, पिंपरी दरी पॉइंट,  सहारा सिटी, कालवण परिसर, तामहीनी घाट परिसर, हवेली तालुका में सिंहगढ़, सिंहगढ़ किला, डोनजे, खडकवासला डैम, आंबेगांव तालुका के भीमाशंकर मंदिर परिसर, कोंडवल झरना, डिंभे डैम, आहुपे, जुन्नर तालुका में नानेघाट, दारे घाट, आंबे हाथवीज, वडज डैम, मानिकडोह डैम, बिबटा निवारा केंद्र, शिवनेरी किला, सावंड किला, हड़पसर किला, भोर तालुका केवरंडा घाट, रोहड़ेश्वर /विचित्र गढ़, रायरेश्वर किला, भाटघर डैम परिसर, निरादेवघर डैम, नागेश्वर मंदिर, भोर राजवाड़ी, नारायणपुर मंदिर परिसर, पानवाड़ी घाट, बोपदेव घाट, दिवेघाट, मल्हारगढ़, वेल्हा तालुका के तोरणा किला, राजगढ़ किला, मढ़े घाट, पानशेत डैम, वरगांव डैम परिसर में धारा 144 लागू की गई हैं।