पुणे

Published: Oct 18, 2020 05:46 PM IST

जरुरत अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल समय की जरुरत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. नेत्र रोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों का दायरा बढ़ाने में समय लगता है जो रोगियों को अत्याधुनिक उपचार प्रदान करता है. इसलिए अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल समय की जरुरत है. ऐसा प्रतिपादन विधायक रोहित पवार ने किया. 

दत्तात्रेय वलसे पाटिल नेत्र चिकित्सालय का कार्य सराहनीय 

पूर्व नगरसेवक श्रीकांत पाटिल और महापालिका की अवधारणा के माध्यम से बोपोडी में स्थापित किया गया कै.दत्तात्रय वलसे पाटिल नेत्र अस्पताल का विधायक रोहित पवार द्वारा दौरा किया गया और वहां नवीनतम उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की.  इस अवसर पर अम्बरीश दर्क, पूर्व नेता सदन नीलेश निकम, अनीता पवार और अन्य उपस्थित थे.  इस मौके पर विधायक रोहित पवार ने  दत्तात्रय वलसे पाटिल नेत्र अस्पताल में अत्याधुनिक उपचार का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि इस तरह के अप-टू-डेट नेत्र अस्पताल महापालिका के माध्यम से स्थापित किए गए हैं. उन्होंने इस अस्पताल की स्थापना और स्थापना के लिए पूर्व नगरसेवक श्रीकांत पाटिल की भी सराहना की.