पुणे

Published: Nov 18, 2020 07:45 PM IST

सफलताआत्मविश्वास के साथ किए गए प्रयासों से ही मिलती है सफलता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. छात्र जीवन में ही करियर के संबंध में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है. यह राय भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष विधायक महेश लांडगे ने व्यक्त की.

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडल के स्पर्धा परीक्षा विभाग द्वारा NDA के लिए चुने गए अथर्व ओझर्डे के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर भास्कर रिकामे, रमेश बनगोंडे, हनुमंत लांडगे, राजेश ओझर्डे आदि उपस्थित थे.

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर रिकामे ने बताया कि मंडल के स्पर्धा परीक्षा विभाग द्वारा हर साल NDA और अन्य सैन्यबलों में प्रवेश के लिए आवश्यक प्री-टेस्ट और इंटरव्यू की तकनीक की तैयारी कम शुल्क में कराई जाती है. ब्रिगेडियर बलजीत सिंह गिल और उनके प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता है. सिर्फ 4 वर्षों में 4 विद्यार्थी NDA के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए चुने गए.