पुणे

Published: Dec 28, 2021 03:57 PM IST

Corona Fineपुणे में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन ने वसूला 45.72 करोड़ का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे : कोरोना (Corona) से बचाव के उपायों (Preventive Measures) के लिए लागू किए गए नियमों (Rules) का उल्लंघन (Violation) करने पर 10 लाख 76 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में पिछले एक साल नौ माह में पुणे जिले (Pune District) में 45 करोड़ 72 लाख 21 हजार 567 रुपये जुर्माना वसूल (Fine Recovered) किया गया है।

बिना मास्क के सड़कों पर घूमने और यहां वहां थूकने वाले नागरिकों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, नगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत स्तर पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक सप्ताह में 894 व्यक्तियों से 5 लाख 72 हजार 420 रुपये की वसूली की गई है।

पिछले एक सप्ताह में पुणे नगर निगम प्रशासन ने 93 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और 75,720 रुपये की वसूली की है। वहीं पुणे शहर पुलिस ने 50 व्यक्तियों से 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने 524 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके पास से तीन लाख 63 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया हैं। पुणे के ग्रामीण अंचलों में ग्राम पंचायतों की ओर से शून्य कार्रवाई की गई है और पुलिस विभाग ने 218 व्यक्तियों से 1 लाख 4 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। जिले में नगर पालिकाओं ने केवल नौ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। इनके पास से 4500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। शहर में कोरोना तीसरा होने की संभावना है और नगर निगम उस पर काम कर रहा है। वर्तमान में नागरिकों में कोरोना का खौफ कम होता जा रहा है। नतीजतन, नागरिकों द्वारा मास्क का उपयोग कम हो गया है। कोरोना फैलने की आशंका को देखते हुए निगम ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

पुणे जिले में सालभर की कार्रवाई का विवरण