पुणे

Published: Dec 13, 2021 05:53 PM IST

Pune Crimeटैंकरों से एलपीजी चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे: रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में इसकी चोरी भी बढ़ गयी है। ताजा मामले में पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने टैंकरों से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) चुराकर काला बाजार में बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों की पहचान नसिंह दत्तू फड (32) और अमोल गोविंद मुंडे (28) और राजू बबन चव्हाण (52) के रूप में हुई है। इस संबंध में चाकण पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

जारी किये गए एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दत्तू फड और अमोल गोविंद मुंडे ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के टैंकरों के ड्राइवर के रूप में काम करते थे, जो मुंबई से चाकण तक एलपीजी ले जा रहे थे।  चाकण स्थित एक आईओसी प्लांट में दो टैंकर ले जाने के बजाय वे कथित तौर पर खेड़ में तीसरे आरोपी चव्हाण के घर के पास एक खुली जमीन पर ले गए। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने टैंकरों से गैस को काला बाजार में बेचने के लिए एक कनेक्टर का उपयोग करके चुराया था।