पुणे

Published: Feb 10, 2022 01:48 PM IST

Pune Crimeपुणे में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान सेना के जवान ने की आत्महत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे : पत्नी (Wife) के प्रताड़ना (Harassment) के चलते सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। पुलिस (Police) ने उसकी पत्नी (Wife) और ससुर (Father-in-Law) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या (Suicide) करने वाले जवान का नाम गोरख नानाभाऊ शेलार (Gorakh Nanabhau Shelar) (उम्र 24, वर्तमान में सैनिक आवास,वानवाड़ी का निवासी) है। 

पुलिस के मुताबिक, शेलार आर्मी मेडिकल अस्पताल में तैनात थे। उन्होंने चार दिन पहले एक सिपाही के आवास के एक कमरे में खुदकुशी की थी। शेलार के भाई केशव नानाभाऊ शेलार ने वानवड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार शेलार की पत्नी अश्विनी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शेलार की शादी पिछले साल अश्विनी पाटिल से हुई थी। शादी के बाद दोनों में विवाद होने लगा। अश्विनी ने शेलार के खिलाफ फैमिली वायलेंस एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की धमकी दी थी। उसके भाई केशव ने शिकायत में कहा है कि शेलार ने पत्नी और ससुरालियों की धमकी और प्रताड़ना के चलते आत्महत्या की है।