पुणे

Published: Aug 14, 2020 08:03 PM IST

फैसला शहरी गरीब स्वास्थ्य योजना, नागरिकों को आय की सीमा नहीं!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. कोरोना वायरस वर्तमान में दुनिया भर में फैल रहा है और हमारे राज्य और पुणे शहर में कई लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके चलते मनपा की महिला और बाल कल्याण समिति में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसके अनुसार पुणे मनपा की शहरी गरीब योजना के लिए पात्र नागरिकों और उनके परिवारों को योजना का असीमित लाभ दिया जाना चाहिए. उसके लिए आय की कोई सीमा नहीं रखी जाएगी. ऐसी जानकारी समिति की अध्यक्ष ज्योत्स्ना एकबोटे ने दी.

महिला एवं बाल कल्याण समिति ने दी मंजूरी

 पुणे शहर में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद और गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों के लिए पुणे महापालिका  द्वारा शहरी गरीब योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत, शहर के नागरिकों को एक वित्तीय वर्ष में 1 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. वर्तमान में, दुनिया भर में कोरोना वायरस की एक महामारी है और हमारे राज्य और पुणे शहर में कई लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. यह दर्शाता है कि गरीब नागरिकों की संख्या अधिक है.  ऐसी स्थिति में, पुणे शहर में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को पुणे मनपा  की शहरी गरीब योजना का अधिकतम लाभ उठाने में सक्षम होना चाहिए.  समिति के अध्यक्ष ज्योत्स्ना एकबोटे द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष श्रद्धा प्रभुणे, सदस्य  सायली सायकर, मंगला मंत्री, मनीषा लड़कत, नीता दांगट आदि उपस्थित थे.