पुणे

Published: May 14, 2021 04:28 PM IST

Vaccinationसंतों का टीकाकरण शुरू, आदिनाथ, डीएसके सोसायटी में टीकाकरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे.  मार्च 2021 में मैंने पहली बार जैन साधुओं, संतों और अन्य साधुओं के टीकाकरण का आह्वान किया जिनके पास पहचान पत्र नहीं हैं। प्रशासन ने पुणे (Pune) में ऐसे लोगों के टीकाकरण (Vaccination) की अनुमति दी है जिनके पास कोई सरकारी पहचान पत्र नहीं है। विधायक माधुरी मिसाल (MLA Madhuri Misal) ने वार्ड नंबर 28 में डीएसके सोसाइटी, आदिनाथ सोसाइटी, महावीर प्रतिष्ठान और अन्य स्थानों पर संतों का टीकाकरण किया। ऐसी जानकारी नगरसेवक प्रवीण चोरबेले ने दी। 

महापौर मुरलीधर मोहोल, सदन के नेता गणेश बिडकर, पुणे के नगर कमिश्नर विक्रम कुमार और अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल को इस काम को लेकर धन्यवाद दिया गया है।

इस अवसर पर पार्षद प्रवीण चोरबेले,  नगरसेविका राजश्री शिलीमकर, नगरसेवक बाला ओसवाल, पूर्व नगरसेवक अभय छाजेड, अविनाश शिळीमकर, अचलजी जैन, जीतो पुणे के अध्यक्ष ओमप्रकाश रांका, विजय भंडारी, आदेश खिंवसरा व युवक महासंघ के सभी पदाधिकारी,  जीतो पुणे के सर्वे पदाधिकारी उपस्थित थे।