महाराष्ट्र

Published: Jul 14, 2022 10:50 AM IST

Maharashtra Rain महाराष्ट्र में बरसात का कहर, उफान पर बह रही नदी से 10 कर्मियों को बचाया गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में यहां उफान पर बह रही वैतरणा नदी में फंसे एक निर्माण कंपनी के 10 कर्मियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने बृहस्पतिवार को बचाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे (Mumbai-Vadodara Expressway) के काम में लगे ‘जीएम इंफ्रास्ट्रक्चर’ (GM Infrastructure) के कर्मी अपने काम के सिलसिले में एक नौका से नदी में गए थे। 

उस दौरान पालघर (Palghar) जिले में भारी बारिश के बाद बुधवार को जल स्तर बढ़ने के कारण वे बहाडोली में फंस गए। इसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) के एक दल को बुलाया गया और उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी। पालघर के जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि जल स्तर कम होने पर एनडीआरएफ दल ने एक नौका का इस्तेमाल कर सभी 10 कर्मियों को बचा लिया। 

बचाव अभियान बृहस्पतिवार तड़के तक चलता रहा। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे जिलाधिकारी ने कहा, ‘सभी कर्मी सुरक्षित हैं।’ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पालघर जिले में शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। (एजेंसी)