महाराष्ट्र

Published: Apr 05, 2024 09:47 AM IST

Maharashtraमहाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की, Lok Sabha इलेक्शन को लेकर बोले संजय राउत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत

मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की पहले चरण के मतदान तारीख की तारीख करीब है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। राज्यों के सभी क्षेत्रीय पार्टियां सीट बंटवारे को लेकर कर रहे मंथन को विराम देने की ओर हैं। वहीं महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर लगातार राजनीति जारी है।

इस बीच, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं, न कि शिवसेना (UBT) या कांग्रेस की हैं।

न शिवसेना (UBT) की न कांग्रेस की

शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी की हैं। न कि शिवसेना (UBT) या कांग्रेस की हैं। शिवसेना (UBT) का नजरिया स्पष्ट है कि हमें सभी सीटें जीतनी हैं। सांगली सीट शिवसेना के पास है जिससे कुछ लोग नाराज हो सकते हैं। हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।