महाराष्ट्र

Published: Mar 17, 2022 01:20 PM IST

Kashmir Files In Maharashtra महाराष्ट्र में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने पर बोले संजय राउत, कहा- फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- Twitter

मुंबई: फिल्म निर्देशक (Film Director) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म (Film) ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फ़िल्मी हस्तियों समेत राजनेता भी इस फिल्म की जम कर तारीफ कर रहे हैं। ऐस में महाराष्ट्र में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने को लेकर उठ रही आवाज़ पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जवाब दिया है। 

राउत ने कश्मीर फाइल्स को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने से इनकार करते हुए कहा है कि, जब हमने बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे।

एएनआई के अनुसार, राउत ने कहा, ‘कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं। द कश्मीर फाइल फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था।’

बता दें कि, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों (Pandits) के दर्द को बड़े परदे पर पेश किया है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान किया गया है। कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दर्शाती इस फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है।