महाराष्ट्र

Published: Mar 31, 2021 11:03 PM IST

Maharashtra Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 39,544 नए मामले, 227 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर तांडव मचा रही है। पिछले दो दिनों में दैनिक मामलों में आई कमी के बाद बुधवार को फिर मामले बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 39,544 नए मामले सामने आए हैं और 227 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या 28,12,980 और 54,649 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस दौरान करीब 23600 ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों का आकड़ा 24,00,727 पहुँच गया है। वहीँ राज्य में अभी भी 3,56,243 एक्टिव मामले हैं। 

नागपुर में हालत बिगड़े 

राज्य की उपराजधानी नागपुर में हालत पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होरही है। मंगलवार को जहां 54 लोगों की मौत हुई थी, वहीं बुधवार को फिर से 58 लोगों की जान कोरोना से गई। इसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 5098 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2,885 नए मामले भी सामने आए हैं। वहीं 1,705 लोग ठीक हुए हैं। 

आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत हुई कम 

महाराष्ट्र सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट का अधिकतम मूल्य टेस्टिंग सेंटर पर 500 रुपये, कोविड सेंटर, क्वारंटीन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में 600 रुपये केंद्र और घर पर टेस्टिंग कराने पर 800 रुपये निर्धारित किया है।