महाराष्ट्र

Published: May 26, 2021 06:20 PM IST

Corona Effectमहाराष्ट्र में होने वाली मौतों ने बढ़ाई चिंता, हर 100 में से दो संक्रमित की जा रही जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना से हो रही मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। पिछले दो महीने में 36,554 लोगो की मौत कोरोना से हो चुकी है। राज्य में मौजूदा समय में मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है। जिसका मतलब हर 100 संक्रमितों में से दो की जान कोरोना से हो रही है। 

10 दिन में एक हजार लोगों की मौत महाराष्ट्र में मरने वालों की स्थिति कितनी गंभीर है, इससे समझा जा सकता है कि, पिछले १० दिन में राज्य के अंदर करीब 1000 हजार लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में 600 की मौत हुई है। 25 मार्च तक राज्य में मृतकों की कुल संख्या 53,795 थी।

एक दिन में आए 24,136 नए मरीज

पिछले 24 घंटे में 24,136 नए मरीज मिले और 601 लोगों की मौत हुई। राहत की बात यह रही कि बीते दिन 36,176 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब तक 56.26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 3.14 लाख मरीजों अब भी इलाज चल रहा है।