महाराष्ट्र

Published: Feb 22, 2021 11:33 PM IST

शीना बोरा हत्याकांडअदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी मुखर्जी की हालत स्थिर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

मुंबई. भायखला महिला जेल (Byculla Women’s Prison) के अधिकारियों ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) को बताया कि शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) में दोषी इंद्राणी मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है। अदालत के निर्देश पर इस महीने की शुरुआत में जेल अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट सौंपी गई थी।

मुखर्जी द्वारा चिकित्सा के आधार पर दायर की गई जमानत याचिका पर अदालत सुनवाई कर रही थी। वह अगस्त 2015 से भायखला महिला कारागार में बंद हैं। न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ के समक्ष सोमवार को सौंपी गई जेल रिपोर्ट के अनुसार, मुखर्जी को ऐसी गंभीर बीमारी नहीं है जिसका इलाज जेल में नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार मुखर्जी को दो बार जे जे अस्पताल ले जाया गया और उनकी रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य था। अदालत ने रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद सीबीआई को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई की अगली आठ मार्च तय की। (एजेंसी)