महाराष्ट्र

Published: Jun 08, 2021 10:06 AM IST

Thane Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी कम होने लगे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में सामने ऐ 476 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 476 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,083 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि, ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 35 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,513 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर1.82 प्रतिशत है।

जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,12,211 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,181 है।

भारत में कोरोना 

भारत में कोरोना का कहर थमा जरूर है लेकिन कोविड (COVID-19) के मामले पूरी तरह से कम नहीं हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 86,498 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 2123 लोगों की जान गई है। ऐसे में कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है।  साथ ही 1,82,282 से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना मामले 62 दिनों में सबसे कम है।