ठाणे

Published: Sep 22, 2020 09:51 PM IST

कोरोना संक्रमणउरण में 1 और मरीज की मौत, 87 हुई मृतकों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण रुक-रुक कर लोगों की जान ले रहा है. इस बीमारी का उपचार करा रहे 1 और मरीज ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद अब इस तहसील में इस बीमारी से हुई मौत की संख्या 87 हो गई है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जहां इस बीमारी से 1 मरीज की मौत हुई. वहीं कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मरीज पाए गए हैं. यह नए मरीज यहां के केगाव, पाणदिवे, कोप्रोली, बोरी, जेएनपीटी टाऊनशिप, जसखार, गोवठणे व उरण में पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1755 हो गई है.

 18 मरीजों ने कोरोना को दी मात

मंगलवार को उरण तहसील के 18 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसमें जासई के 3 व  केगाव, धुतुम, मधीलपाडा, विंधणे, पुनाडे, खोपटे, न्हावा शेवा,बोरी, दिघोडे, उरण पोलीस स्टेशन, महाराष्ट्र संजीवनी क्लिनिक, नागाव, वेश्वी, बोकडवीरा व सावरखार के 1-1 लोग शामिल हैं. इन लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1477 हो गई है. जबकि इस बीमारी से ग्रस्त 191 लोगों का अब भी उपचार जारी है.