ठाणे

Published: Oct 19, 2020 09:37 PM IST

Fraudडोंबिवली में एक महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

कल्याण. डोम्बिवली पूर्व के मिलाप नगर में रहने वाली एक महिला से  एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गारंटर प्रोसेस के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है, महिला का नाम अनघा दिवेकर (68) बताई गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी की शिकार पीड़ित महिला का डोम्बिवली के आईसीआईसीआई  बैंक में  खाता है उसे किसी अज्ञात व्यक्ति  कहा कि आपके खाते की गारंटर प्रोसेस करनी है और उसने महत्वपूर्ण जानकारी ली और ऑनलाइन चीटिंग करके 10 लाख की एफडी हड़प ली और जब तक पीड़ित महिला को कुछ समझ में आता तबतक उसके साथ 10, लाख 84 हजार 700 रुपयों की धोखाधड़ी हो चुकी थी. 

इस मामले में पीड़ित महिला अनघा दिवेकर की शिकायत पर डोंबिवली के मानपाडा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की  धारा 420 के तहत  मामला दर्ज कर लिया गया हैं और इस मामले आगे  की जांच पड़ताल और धोखेबाज अज्ञात आरोपी की तलाश में मानपाड़ा पुलिस टीम जुट गई हैं.