ठाणे

Published: Jun 18, 2020 08:56 PM IST

ठाणेपनवेल के देवांशी इन में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

सांसद और विधायक ने लिया जायजा

नवी मुंबई. पनवेल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पनवेल महानगर पालिका उपचार के लिए तमाम इंतजाम कर रही है. फिलहाल पनवेल क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए कामोठे के एमजीएम हास्पिटल में इलाज चल रहा है. अब नयी व्यवस्था के तहत अब मनपा ने कलंबोली के देवांशी इन में 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की है. जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है.बुधवार को मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक प्रशांत ठाकुर ने नए कोविड केयर सेंटर का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान महापौर कविता चौतमोल, आयुक्त सुधाकर देशमुख उपायुक्त संजय शिंदे भी मौजूद थे.