ठाणे

Published: Jun 27, 2020 07:26 PM IST

ठाणेभिवंडी में 24 घण्टे में मिले 102 नए कोरोना मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मरीजों का आंकड़ा पहुंचा- 1690 

भिवंडी. भिवंडी शहर में 24 घंटे के दौरान ही 102 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर में अनवरत बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण प्रसार से शहरवासियों में जीवन सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है. मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर रहिवासी क्षेत्र अंतर्गत एरिया में 102 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.

शहर में अब तक 692 मरीज कोरोना जंग जीत कर घर लौट चुके हैं और दुर्दैव वस 97 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. 24 घंटे के दौरान ही 102 नए मिले कोरोना मरीजों में, संगम पाड़ा,- 17  पद्मानगर- 13, नदी नाका -10, मिल्लत नगर- 10, ईदगाह -9, भाग्यनगर- 8, कामतघर 7, नवी बस्ती- 7, भंडारी कंपाउंड 7, अंजुर फाटा-5 मरीजों का समावेश है. सूत्रों की माने तो, भिवंडी शहर कोरोना वायरस संक्रमण का हाट स्पॉट बन चुका है.

नए मरीज- 102 

कुल मरीज- 1690 

उपचार से ठीक हुए- 692 

मृत- 97 

क्वारंटाइन- 282