ठाणे

Published: Feb 16, 2022 01:12 PM IST

Maharashtra Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए कोरोना के 109 नए मामले, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में 109 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,425 हो गयी है तथा तीन और मरीजों की मौत (Corona Deaths) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,852 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।

उन्होंने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,168 हो गयी है और कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,390 है। 

बता दें कि, देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। कोविड की तीनों लहरों में कोरोना का तांडव झेल चुके महाराष्ट्र से भी राहत की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर यहां 2,831 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। हालांकि मुंबई से अच्छी खबर यह है कि, 2 जनवरी के बाद पहली बार कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। 

दरअसल, मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 235 नए मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है। बीएमसी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,477 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 16,685 पहुंच गया है। इससे पहले दो जनवरी को कोविड से कोई मौत नहीं हुई थी।