ठाणे

Published: Jun 11, 2021 09:42 PM IST

Electric Shockजलजमाव के कारण 12 वर्षीय बालक को लगा बिजली का झटका, उपचार शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे. ठाणे (Thane) के जांबली नाका (Jambli Naka) परिसर में जलजमाव वाली सड़क पर पड़े तार के संपर्क में आने से 12 साल के बालक करंट (Current) लगने से घायल (Injured) हो गया। बच्चा अभी ठीक है। बच्चे की पहचान ठाणे पश्चिम के चरई निवासी केवल बूथेलो के रूप में हुई है। सुबह बच्चा जांबली नाका परिसर स्थित बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था।  

ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य अधिकारी संतोष कदम ने कहा कि डीपी से तार पानी में गिर गया था और उसी वजह से पानी से बिजली फैलकर बच्चे को जा लगी और घायल हो गया। फिलहाल एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी को तार की मरम्मत के लिए तुरंत सूचित किया है।