ठाणे

Published: May 25, 2020 09:18 PM IST

ठाणेउरण में अब तक 126 मरीज हुए ठीक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. उरण तहसील के तहत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या 146 तक पहुंच गई थी. जिसमें से सोमवार 25 मई तक 126 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने-अपने घर चले गए हैं. अब सिर्फ 20 मरीजों का उपचार अस्पताल में जारी है.

  उरण तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेंद्र इटकर के अनुसार करंजा गांव से संबंधित जो 126 मरीज मिले थे उसमें से 116 लोग ठीक हो चुके हैं. जिन 20 लोगों का उपचार जारी है उसमें करंजा से संबंधित 10 लोग हैं. 20 लोगों में से 8 लोग कामोठे की एमजीएम अस्पताल, 9 लोग पनवेल स्थित (कोविड) उपजिला अस्पताल व 3 लोगों का पनवेल के इंडिया बुल में बने उपचार केंद्र में इलाज किया जा रहा है.