ठाणे

Published: Oct 10, 2020 09:27 PM IST

कोरोना संक्रमणउरण में 13 नए मरीज मिले, 1966 हुई पॉजिटिव की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. शनिवार को उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मरीज पाए गए. इन नए मरीजों में कामठा के 6, भवरा 3 तथा जेएनपीटी, डोंगरी, पाणजे व हरिकृपा अपार्टमेंट के 1-1 लोगों का समावेश है. इन सभी लोगों को उपचार के लिए नवी मुंबई की विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के मुताबिक इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब इस तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या  1966 हो गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक 1735 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि इस बीमारी से ग्रस्त 130 लोगों का अब भी उपचार जारी है. वहीं इस बीमारी से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है.