ठाणे

Published: Jun 27, 2020 10:01 PM IST

कोरोनाउरण में 15 नए मरीज मिले, 1 मरीज की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. विगत कुछ दिनों से उरण तहसील के तहत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार को उरण तहसील के क्षेत्र में 15 नए मरीज पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे अनुसार यह 15 नए मरीज उरण के नवीनशेवा, जासई, चिर्ले, द्रोणागिरी, सिडको कॉलोनी, बालई, पाणदिवे, दिघोडे व विंधणे इलाके में पाए गए हैं. इस बीमारी से शनिवार को एक मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौत की संख्या अब 3 हो गई है.

9 मरीज हुए ठीक

 उरण तहसील के क्षेत्र में पहले जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनमें से 9 लोग शनिवार को ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इन 9 लोगों में 3 महिलाओं व 6 पुरुषों का समावेश है. उरण तहसील के क्षेत्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 251 मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 196 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. 52 मरीजों का उपचार जारी है.