ठाणे

Published: Oct 08, 2020 09:43 PM IST

कोरोना संक्रमणउरण में 16 नए मरीज मिले,1943 हुई पॉजिटिव की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. गुरुवार को उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मरीज पाए गए. जिसमें म्हात्रेवाडी के 4, कोटनाका 3 तथा कामठा, भवरा, बोकडविरा, जेएनपीटी टाऊनशिप, विंधणे, आनंद नगर, उरण, मोरा व म्हातवली के 1-1 लोग शामिल हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब इस तहसील में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 1943 हो गई है. 

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 16 लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसमें बाजारपेठ के 3,  दिघोडे 2, उरण 2, कामठा 2, पिरकोन 2, फुंडे 2 व  खोपटे, डाऊरनगर, डोंगरी, नागाव, बोरी, पाणदिवे व वारीक आली के 1-1 लोगों का समावेश है. इन लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1718 हो गई है. जबकि इस बीमारी से ग्रस्त 126 लोगों का अब भी उपचार जारी है. वहीं इस बीमारी से अब तक 99 लोगों की मौत हुई है.