ठाणे

Published: Jul 31, 2020 11:44 PM IST

कोरोना उरण में 2 और मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या जहां लगातार बढ़ रही है. वहीं इस बीमारी से होने वाली मौत की संख्या भी अब धीरे -धीरे बढ़ने लगी है. शुक्रवार को इस बीमारी से ग्रस्त और 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद अब इस बीमारी से हुई मौत की संख्या 30 हो गई है.

  उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मरीज पाए गए हैं. जिसमें के उरण 5, डोंगरी 3, चिरनेर 2, कोप्रोली 2 व नागाव, डाऊरनगर, भवरा, करंजारोड, मुलेखंड के 1-1 मरीज शामिल हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव की संख्या 869 हो गई है.

21 मरीजों ने कोरोना को दी मात

शुक्रवार को उरण तहसील के क्षेत्र के 21 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसमें डोंगरी के 7, जेएनपीटी 2, पाणजे 2, उरण 2 तथा बोरी, कोप्रोली, घारापुरी, मोरा, जासई, नागाव, फुंडे व दिघोडे के 1-1 मरीज का समावेश है. इन मरीजों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 671 हो गई है. जबकि 168 मरीजों का अब भी उपचार जारी है.