ठाणे

Published: Jul 03, 2020 08:38 PM IST

कोविड सेंटरकोविड सेंटर में 500 मरीजों के लिए 2 पल्स आक्सीमीटर, कैसे होगा उपचार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. पनवेल के इंडिया बुल्स में स्थापित कोविड केयर सेंटर एक बार विवादों में घिर गया है. पनवेल मनपा में नेता विपक्ष प्रीतम म्हात्रे ने शुक्रवार को इस सेंटर का दौरा करने के बाद असुविधा पर सवाल उठाया.बता दें कि यहां 500 कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्था की गयी है. हालांकि उस लिहाज से कोविड केयर सेंटर में सुविधाओं का भारी अभाव है. उन्होंने मनपा आयुक्त  सुधाकर देशमुख से तत्काल जरूरी इंतजाम करने की मांग की है. प्रीतम म्हात्रे के दौरे में शेकाप के जिला सचिव गणेश कड़ू एवं पालिका अभियंता संजय कटेकर मौजूद थे.

घटिया खाना और दवाएं देने का आरोप

बताया जा रहा है कि पनवेल मनपा द्वारा स्थापित इस कोविड केयर सेंटर में भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है. वहीं पर्याप्त औषधियां भी नहीं दी जाती जिससे संक्रमित लोग परेशान हैं. फिलहाल यहां पनवेल मनपा क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों को रखा गया है. हालांकि 300 से 400 रोगियों की जांच के लिए यहां सिर्फ 2 पल्स आक्सीमीटर  एवं दो इन्फ्रारेट थर्मोमीटर गन ही उपलब्ध हैं जो खराब पड़े हैं. जांच में पता चला है कि पनवेल मनपा द्वारा यहां पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था नहीं की है ऐसे में रोगियों की नियमित जांच एवं उपचार किस तरह होता होगा यह समझना मुश्किल नहीं है.