ठाणे

Published: Aug 07, 2020 11:12 PM IST

अनूठी पहलकोरोना योद्धाओं के लिए 20 लाख की पॉलिसी भेंट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. अपने युवा नेता और पूर्व विधायक संदिप नाईक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऐरोली के युवा समाजसेवी राजेश मढ़वी ने अनूठी पहल की है. राजेश मढ़वी ने परिक्षेत्र के 20 कोरोना योद्धाओं का चुनाव करते उन्हें सुरक्षा कवच के तौर पर बीमा पॉलिसी भेंट की. ये वो कोरोना योद्धा हैं जिन्होंने कोविड संक्रमण रोकने में अहम भूमिका निभाई है.

इन्होंने नागरिकों को कोरोना से बचाने जागरूकता भी फैल रहे हैं. ऐसे 20 लोगों को युवा समाजसेवी ने अपने नेता के जन्मदिन पर सुरक्षा कवच देने का फैसला किया. सभी कोरोना योद्धाओं को एक-एक लाख की बीमा सुरक्षा पॉलिसी प्रदान की गयी है. राजेश मढ़वी ने कहा कि जन्मदिन पर दूसरी सौगात की बजाय हमने ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया जो कोरोना को हराने में जुटे हैं. इसके जरिए पूर्व विधायक संदीप नाईक को हमने सामाजिक सौगात देने की कोशिश की है. मढवी ने कहा कि पूर्व विधायक ने बैनरबाजी से मना किया था और सामाजिक उपक्रम चलाने का आवाहन किया था.