ठाणे

Published: Aug 03, 2021 02:56 PM IST

Illegal Constructionलोकशाही दिवस में 3 शिकायतें, प्रशासन नें शिकायतों की तहकीकात कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. शासन के निर्देशानुसार (Instructions) महानगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) द्वारा आयोजित लोकशाही दिवस में अवैध बांधकाम निर्माण (Illegal Dam Construction) की 3 शिकायतें मिली है। महानगरपालिका प्रशासन नें शिकायतों की समुचित तहकीकात कर उचित कार्रवाई का निर्देश संबंधित क्षेत्रों के प्रभाग अधिकारियों को दिया है। 

भिवंडी महानगरपालिका जनसंपर्क और माहिती  विभाग अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार भिवंडी महानगरपालिका मुख्यालय स्थित आयुक्त सभागृह में शासन के निर्देशानुसार लोकशाही दिवस आयोजित किया गया। लोकशाही दिवस में अवैध बांधकाम निर्माण से संबंधित 3 शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने की।

महानगरपालिका प्रशासन नें शिकायतों की तहकीकात कर उचित कार्रवाई का निर्देश संबंधित वार्ड अधिकारियों को दिया है। अगला लोकशाही दिवस  सोमवार 6 सितंबर को होना है। महानगरपालिका जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले नें शासन के निर्देशानुसार संबंधित कागजात सहित शिकायतों को 20 अगस्त तक माहिती एवं जनसंपर्क  विभाग में जमा कराए जाने की अपील की है।