ठाणे

Published: Nov 20, 2020 09:28 PM IST

कोरोना वायरसउरण में 3 नए मरीज मिले, 2138 हुई मरीजों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. उरण तहसील में शुक्रवार को  कोरोना पॅाजिटिव के 3 नए मरीज पाए गए.यह नए मरीज यहां की कामगार वसाहत व उरण शहर में पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए नवी मुंबई की अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब इस तहसील में कोरोना पॅाजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 2138 हो गई है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जहां कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. वहीं 10 लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घर लौट आए है.जिसके बाद इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या अब 2000 हो गई है. इस बीमारी से ग्रस्त 23 लोगों का अब भी उपचार जारी है, जबकि इस बीमारी से अब तक 115 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.